Miss You Shayari

 

Miss You Shayari
Miss You Shayari

1. काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह !

न वक्त देखे न बहाना बस चली आये !

I Miss You😘


2. मेरे हर तरफ सिर्फ तू

याद बन कर मेरी जिंदगी को डसती हैं तू 


3. सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम

खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम

जब भी याद करते है उसको

सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम


4. चले आते हो बिना वजह ख्यालों मे,

एक वजह तो बताते दूर 

होने की !!


5. काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस
 चली आये !!


6. अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है !!


7. ऐ-ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है ,
फिर भी तू उसके बिना अच्छी 
नहीं लगती !!


8. जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर जाता है,
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है !!


9. “याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,

पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है !


10. “यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,

दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है,

दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,

वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है !

11. सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम

12. हम आपकी याद में उदास है !

बस आपसे मिलने की आस है !

चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो !

अपने लिए तो बस आप ही खास है !

13. फिर उसी की याद में दिल बेक़रार हुआ है,
बिछड़ के जिस से हुई शहर-शहर
 रुसवाई !!

14. हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते !

तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते !

तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं !

तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते !

Miss You💞

15. अगर ये यादे बिका करती,

तो मुझसे अमीर हस्ती,

दुनिया में कोई ना होती !

I Really Miss You

16. भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,
काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं।


17. काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह !

न वक्त देखे न बहाना बस चली आये !

I Miss You😘


18. ऐ-ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है ,
फिर भी तू उसके बिना अच्छी 
नहीं लगती !!


19. तु बिलकुल चांद की तरह है,

ए सनम नूर भी उतना ही,

गुरुर भी उतना ही,

और दूर भी उतना ही !


20. हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,

जुदा होना चाहा तो होने नहीं देंगे,

चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद ,

तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे !


21. “अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करे !

कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे !

I Miss You❣️


22. दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो !!


23. बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे,

बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है !


24. मुझे मिस करके तुम रोज ऐसे ही आना,

और रोज थोड़ा थोड़ा ऐसे ही सता जाना !

25. तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी,
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं.


26. अगर ये यादे बिका करती,

तो मुझसे अमीर हस्ती,

दुनिया में कोई ना होती !

I Really Miss You


27. “साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,

चल भीगी यादों में तुम कहीं मैं कहीं।


28. उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है, 
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है !!


29. गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी 
रात गुजार दी !!


30. ” जब भी तुमको याद करते हैं,

खुदा कसम हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं।


31. तुम पर कोई जबरदस्ती नही की
कि तुम मेरी सारी बात मानो
मुझे सिर्फ इतना पता है कि
मेरे लिए तुम बहुत जरूरी हो
अब आगे तुम जानो 🙃

32. 𝐇𝐞𝐥𝐥𝐨  
𝐒𝐰𝐞𝐞𝐭𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭 👸
तुम्हें देखने के लिए दिल तड़प रहा है 💓


33. जैसे मछली तड़पती है पानी के बिना 😔
वैसे हम तड़पते हैं तुम्हारे बिना मैडम जी 💓

34. बात वफाओं की होती तो कभी ना हराते ☺️
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके 💔



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post